Medical Health check-up
The student welfare committee arranges annual medical health check ups with the help of medical specialists and maintain a regular record which facilitates to provide expert medical advice on
issues relates to health.
हैल्थ चेकअप
छात्र कल्याण समिति विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों व डाक्टरों की सहायता से वार्षिक मैडिकल हैल्थ चेकअप का आयोजन करती है और छात्रों के स्वास्थ्य का नियमित रिकार्ड रखती है। इससे छात्रों की स्वास्थ्य–विषयक समस्याओं पर विशेषज्ञों से कुशल मार्गदर्शक व परामर्श प्राप्त होता है।
संास्कृतिक भारतीय परम्पराओं एवं संस्कृति में जो कुछ सर्वोत्तम व ग्राहय है उसका अपने छात्रों में आपसी सामजंस्य बनाने के लिए संस्थान राष्ट्रीय पर्वों व अन्य महत्त्वपूर्ण दिवसों जैसे विश्वकर्मा दिवस, शिक्षक दिवस आदि को उत्साहपूर्वक मनाता है और छात्रों की अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन प्रदान करता है।