From Principal ‘s Desk

I understand it is rather difficult for an aspiring candidate to evaluate and decide which technical institute he or she should opt, for this broacher contains all the relevant information which are needed to know before taking a right decision, here, I would like to draw your attention toward salient aspects of this institution.
The College of Advanced Technology (CAT) has been established with the main objective of providing technical education, training and professional certification in various disciplines of Engineering,
comparable with the best. CAT, at present, offers 3-Year Diploma courses in five disciplines which are highly relevant and career oriented. We, at CAT, are constantly striving for technical excellence by re-structuring and re-designing the education and training system and by having intimate interaction with reputed industries, research & development organizations and reputed institutions.

Spread in five acres of parkland, CAT has a well-maintained campus, beautiful landscaping and aesthetically constructed architecture of building complex to provide comfortable work space adequately
furnished labs, state-of-the art workshop with all required machinery, and an Engineering Drawing Hall with adequate number of drawing boards with stands besides a full-fledged computer lab and a well–stocked library. Its class rooms are spacious, well ventilated, properly lighted with comfortable seats and are equipped with modern teaching / aids and gadgets to conduct class in a smart way.
I hope our students will be able to pursue their academic work with the opportunities open to them in a most productive way and will be equipped in due course to undertake their respective future assignment confidently, innovatively and in a most satisfying way.

I look forward to meeting you soon and start working together.

प्रधानाचार्य की कलम से………


मैं यह भली प्रकार समझता हूँ कि तकनीकी शिक्षा पाने के अभिलाषी किसी भी छात्र एवं छात्रा के लिए यह मूल्यांकन कर तय कर पाना कि कौन–सा तकनीकी संस्थान उसके हितों के लिए बेहतर होगा काफी मुश्किल निर्णय होता है। इस विवरण पत्रिका में वे सभी आवश्यक सूचनाऐं मौजूद हैं जिनकी छात्र/छात्राओं या उनके अभिभावकों को समुचित निर्णय लेने में सहायक होगी।
यहाँ में आपका यान इस संस्थान के मुख्य पहलुओं की ओर आकृष्ट करना चाहूँगा कि कॉलेज आॅफ एडवांस्ड टक्नोलॉजी की स्थापना इन्जीनियरिंग की विभिन्न एवं उत्कृश्ट विशयों में तकनीकी षिक्षा, प्रषिक्षण एवं व्यावसायिक डिप्लोमा प्रमाणपत्र प्रदान करने हेतु की गयी है।
यह संस्थान वर्तमान में, इन्जीनियरिंग की पाँच विभिन्न शाखाओं, जो सर्वाधिक उपयोगी एवं कैरियर उन्मुखी हैं, में तीन–वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। यह संस्थान शिक्षण व प्रशिक्षण प्रणाली द्वारा पुन: रचना एवं पुनरु‍र्पांकन प्रदान करने में पूर्णतया सक्षम है। पाँच एकड़ भूमि में फैले इस संस्थान में अनुरक्षित परिसर, मनोहरी ‘प्राकृतिक दृष्य’ तथा सुरुचिपूर्ण तरीके से निर्मित भवन समूह हैं जो विभिन्न सम्बद्ध कार्यों व प्रकार्यों के सुविधापूर्ण सम्पादन हेतु उपयुक्त हैं। एक पूर्ण विकसित कम्प्यूटर लैब तथा आवश्यक तकनीकी एवं अन्य पुस्तकों से सुसज्जित
एक पुस्तकालय के अतिरिक्त, सभी आवश्यक उपकरणों से युक्त वर्कशाप तथा एक इन्जीनियंरिंग ड्राइंगहाल है जिसमें पर्याप्त संख्या में ड्राइंग बोर्ड एवं उनके स्टैण्ड व्यवस्थित हैं। इसके शिक्षण–कक्ष बड़े संवातित, पर्याप्त रूप से प्रकाशित तथा बैठने की आरामदेय सीटों व शिक्षण/अनुश्रवण में सहायक आधुनिक उपकरणों से युक्त हैं जिससे शिक्षण कक्षाऐं ‘सुव्यवस्थित’ रूप से संचालित की जा सकें। मैं आशा करता हूँ कि हमारे संस्थान के छात्र इन उपलब्ध कराये सुअवसरों का पूरा लाभ उठाते हुए, पूर्ण उत्पादक रूप में अपने अकादमीय कार्य को चित लगाकर आगे बढ़ायेंगे और निश्चित समयावधि में भविश्य में अपने नियत कार्यों की जिम्मेदारी आत्मविश्वास के साथ एवं पूर्ण संतोषजनक रूप से पूरी कर पाने में सक्षम होंगे।

मै आपसे शीघ्र ही मिलने को उत्सुक हूँ एवं मिलकर साथ काम करने के लिए प्रतीक्षारत रहूँगा।